17वीं बीबीडी बी डिवीजन लीग : विवेक और विकास ने मेगा ट्रेंड्स को दिलाई जीत


लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विवेक पाल और विकास मौर्या (49-49) की दमदार पारी से मेगा ट्रेंडस ने 17वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग के दूसरे मैच में यूपी टिम्बर क्लब को आठ विकेट से मात दी। 
डा.अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूपी टिम्बर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाए। यूपी टिम्बर से संकेत मौर्या (नाबाद 37), आयुष नेगी (33), आयुष पाण्डेय (29) और प्रभनूर (27) ही टिक कर खेल सके। 
मेगा ट्रेंड्स से संदीप पासवान ने 8 ओवर में एक मेडन के साथ 29 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में मेगा ट्रेंड्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए विवेक पाल (49 रन, 60 गेंद, 9 चौके) व विकास मौर्या (49 रन, 76 गेंद, 5 चौके, एक छक्का) की पारी से 33 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया। 
विवेक और विकास ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। वहीं राज नाविक ने नाबाद 28 और सचिन सिंह ने नाबाद 13 रन का योगदान किया।

Comments